Blog

अयूब भाई जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने

गाजीपुर /कासिमाबाद।
कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय गाजीपुर में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को संपन्न हुई जिसमें गाजीपुर नगर के प्रमुख व्यापारी अयूब भाई को व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में प्रदेश सचिव अनिल यादव की भागीदारी प्रमुख रही इन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया तथा आशा व्यक्त की कि व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष की अगुवाई में संगठन प्रगति की ओर अग्रसर होगा तथा उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई भी दिया अन्य पदाधिकारी यों तथा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत करते हुए बधाई दी और
आशा जताई कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन मजबूत होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील राम पूर्व अध्यक्ष मारकंडेय सिंह पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे सफीक अहमद अनीश अहमद राशिद भाईअ जलाल अहमद ऐनुद्दीन सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मारकंडेय सिंह तथा संचालन राशीद अहमद ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *