वंचित वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक 31 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब नारायण सर्किल जयपुर में होगी जिसमें अखिल राजस्थान सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कमलेश कोटियाना (वाल्मीकी) शिरकत करेंगे, वंचित आरक्षण ऊपर किरण संघर्ष समिति के लोकसभा सचिव कमलेश कोटियाना ने बताई की वंचित वर्ग न्यायाधिकार के वरिष्ठ संतगण, कर्मचारी, युवाशक्ति, मातृ शक्ति व अन्य संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे! वंचित वर्ग के उद्देश्य को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। एक बार फिर एकजुट होकर खड़ा होने के लिए संघर्ष समिति की समीक्षा एवं आगे के निर्णायक रणनीति को के लिए सुझाव के आधार पर सभी के साथ मिलकर तैयारीया की जाएगी
