Blog

आर एस कान्वेंट स्कूल मे बाल दिवस धुमधाम से मना

बाराचवर- आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में गुरूवार के दिन बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर कक्षा के बच्चों ने अपनी-अपनी दुकानें सजाईं, जो एक-दूसरे से बेहतर थीं। हर दुकान पर खाने-पीने की चीज़ों और खेलों के स्टॉल लगे थे, जिनका बच्चों ने खूब आनंद लिया। स्कूल के सभी अध्यापकों ने मिलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक यशवंत सिंह ने बच्चों से कहा, “आज हम उस खुशी, मासूमियत और असीम क्षमता का जश्न मना रहे हैं, जो आप हमारे जीवन में लाते हैं। आप सभी का अपना विशेष स्थान है, अपने सपने, प्रतिभा, और उज्ज्वल भविष्य का वादा है। इस विशेष दिन पर मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि आप हमारे संस्थान का दिल और आत्मा हैं। आपकी जिज्ञासा, रचनात्मकता और उत्साह हमें हर दिन शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, अपनी विशिष्टता को अपनाते रहें। सीखने, खोजने और खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की इस यात्रा का आनंद लें। एक-दूसरे के प्रति दयालु रहें और उस जिज्ञासा को कभी न खोएं जो आपको खास बनाती है। बाल दिवस की शुभकामनाएँ!”

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल, कोऑर्डिनेटर अरुण विश्वकर्मा, अर्चना यादव, सुमन सिंह, आनंद तिवारी, गौतम,अवनीश राय,राबरत,सदृदाम, पीयूष, विश्वजीत, सिंपल, श्वेता ठाकुर, शुभ्यम जय प्रकाश,हृदयनारायण,अनामिका,अंजली जायसवाल,रंजू सिंह,अंकिता गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और बच्चों की खुशियों के साथ हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *