Blog

उत्तर प्रदेश किसान सभा ब्लाक कासिमाबाद की बैठक सम्पन्न

सरकार के किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान खेती से हो रहे विमुख – राजेंद्र यादव

ब्लाक और तहसील में आम आदमी की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान – अशोक मिश्र

रिपोर्ट – रामाधार मिश्र

कासिमाबाद( गाज़ीपुर) ।
उत्तर प्रदेश किसान सभा ब्लॉक कमेटी कासिमाबाद की आवश्यक बैठक स्थानीय थाना पार्क कासिमाबाद में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि आज खेती घाटे का सौदा बनी हुई है। प्रदेश और देश की सरकारोंकी किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान खेती से विमुख होते जा रहे हैं ।कॉर्पोरेट घराने खेती किसानी पर अपनी गिद्ध दृष्टि लगाए हुए हैं। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की संस्तुतियों को हू बहू लागू करने की मांग की । किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन राम ने संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बोल दिया। उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक थाना और तहसील सभी जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है । जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर तहसील पर व्यापक रूप से 25 मार्च 20 25को धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि ब्लॉक और तहसील में आम आदमी की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। किसान सभा के जिला संरक्षक सुवचन सिंह यादव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन ने प्रशासन को जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी है स्थानीय तहसील कासिमाबाद में बादकारियों की पत्रावलियों का गायब होना आम बात हो गई है। जिससे जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।उनकी सुनने वाला आज कोई नहीं है अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं। इन दिनों बिजली विभाग लाखों लाख की बिल दिखाकर छूट के नाम पर लूट में जुटा हुआहै। इस बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र राम, राजदेव यादव ,शमीम अहमद ,राजीव सिंह ,कैलाश यादव ,इरशाद अहमद, देवेंद्र यादव, सोनू खान, भृगुनाथ राम ,वीरेंद्र यादव ,सुभाष राम ,अजय मिश्रा, भानु यादव ,हरिवंश राम, मारकंडेय यादव, फतेह बहादुर यादव आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सूर्यनाथ कनौजिया तथा संचालन प्रेम नारायण पांडे ने किया आगे किसान सभा की बैठकें 12 मार्च को भोगना, 16 मार्च को कहों तरी ,18 मार्च को महड़ौर
और 22 मार्च को गाईं चवर में आयोजित होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *