गाजीपुर। गंगा नदी में बढते हुए जलस्तर एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक ने आज तहसील सदर अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हाने गॉव के आने जाने वाले रास्तो, ग्रामीणो एवं पशुओ की सुरक्षा पुख्ता इंतेजाम, चारा, पानी, दवाईयो, आदि की जानकारी ली तथा सम्बन्धित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने आज संभावित बाढ से प्रभावित होने वाले ग्राम महाबलपुर, लखनचनपुर, गोसंदेपुर, दीनापुर, तुलसीपुर, सीखनी, बड़हरिया, आदि ग्रामों का निरीक्षण किया इस दौरान तहसीलदार सदर , कानूनगो, लेखपाल ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
