Blog

कामरेड इरशाद अहमद ने प्राथमिक विद्यालय और मदरसा हिदायतुल में किया झंडारोहण

कासिमाबाद (गाजीपुर) ।
कासिमाबाद के सोनबरसा में कामरेड इरशाद अहमद समाजसेवी ने प्राथमिक पाठशाला तथा मदरसा हिदायतुल पर झंंडा फहराया तथा प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा पर बच्चों को पुरस्कार बांटा। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना अब्दुल अजीज मौलाना अब्दुल खालिद अंसार अहमद नौशाद आलम मुनीश अंसारी तौसीफ अहमद उमा गुप्ता अफजल तथा सरवर अली प्रधानाध्यापक मेराज अहमद जाकिर हुसैन रामेश्वर वर्मा अर्चना पांडे आरती चौरसिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडे ने अंत में आभार जताया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *