किसानो की समस्याओं को लेकर सरकार पर बरसे किसान नेता अशोक मिश्र कहा आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा भ्रष्टाचार उजागर
रिपोर्ट – रामाधार मिश्र
कासिमाबाद/ गाज़ीपुर
उत्तर प्रदेश किसान सभा की एक आवश्यक बैठक वेद बिहारी पोखरा पर 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने किसनो की विभिन्न समस्याओं पर मुख्य रूप से खाद बिजली पानी आदि पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान सरकार की तीखी आलोचना की आगे आंदोलन के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर करने की बातें कहीं इसी को किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश किसान सभा के महामंत्री राजेंद्र यादव ने वर्तमान सरकार के नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि विगत वर्षों 380 दिन किसानों के चले आंदोलन पर किसानों से प्रधानमंत्री मोदी सरकार समझौते के बाद भी उनकी मांगों का संज्ञान नहीं ले रही है महंगे दामों पर किसानों को खाद लेना पड़ रहा है यूरिया की जरूरत है तो आज किल्लत उत्पन्न हो गई है सिंचाई के लिए दिन में बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है और नहीं तो दिन में ही कटौती हो रही है जिससे किसान परेशान है दलित आदिवासी बस्तियों में बिजली विभाग की फर्जी नोटिस आ रही है जिसके चलते जिनके पास एक धुर जमीन नहीं है बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी धन उगाही में लिप्त है बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान सभा गणतंत्र दिवस के बाद 25 मार्च को बड़ा आंदोलन करेगी इस क्रम में गांव स्तर पर 5 फरवरी को सादर चक दौड़ 7 फरवरी को छतरपुर 17 फरवरी बड़ी 18 19 20 फरवरी जमानिया 26 फरवरी जिला काउंसिल पर स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म दिवस समारोह 2 मार्च को ब्लॉक कमेटी की निर्धारित बैठक कासिमाबाद में होगी। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से सुवचन यादव जिला संरक्षक राजदेव यादव राम के यादव भूरा यादव सूर्यनाथ कनौजिया कोषाध्यक्ष कैलाश यादव राम यादव वीरेंद्र यादव देवनाथ यादव रमेश यादव इरशाद अहमद राजीव सिंह रविंद्र कुशवाहा विश्वनाथ यादव पतरू राजभर राजेंद्र बिंद
मुन्ना खरवार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस बैठक का संचालन दीनानाथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मरदह ने किया।
