गया जिला पूर्व कांग्रेश अध्यक्ष डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने पार्टी विस्तार के साथ वक्फ बिल के संसोधन को लेकर कही बड़ी बात
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा गया बिहार
गया जिला कांग्रेस कमिटी के गया जिला पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने कहा की कांग्रेश पार्टी मे बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए बड़ा बदलाव किया गया उन्होंने बताया की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी समुदाय के लोगो को मौका मिलता है और मै अपने दो वर्ष के कार्यकाल मे पार्टी के हित में काम किया मुझे किसी भी प्रकार का जिला अध्यक्ष पद से हटने का दुःख नही है मै एक सच्चा सिपाही बनकर पार्टी के प्रति सेवा करूँगा और मुझे गर्व है की मै एक ऐसे पार्टी मे हु जिसमे सभी समुदाय के लोगो को एक बराबर देखा जाता है साथ हि साथ सभी को सेवा करने का मौका मिलता है डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने कहा आज गया शहर की जो ट्रैफ़िक व्यवस्था के कारण जाम की समस्या अत्यधिक है जिससे गया शहर वाशियों को काफी तकलीफ होती है उन्होंने कहा की गया शहर मे फ़्लाइओभर का निर्माण जरूरी है लेकिन आज तक गया का विकाश नही हो पाया है उन्होंने बताया की लगातार यहा पर नगर् से भाजपा के विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जीतते चले आ रहे हैं लेकिन विकाश नही कर पाये लोगो से आग्रह किया की इस बार 2025 के विधान सभा चुनाव मे बदलाव जरूरी है तभी गया शहर का विकाश सम्भव है मै भाजपा के नितियों का विरोध करता हू जिस तरह से वक्फ संसोधन के नाम पर जनता को अन्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है और देश मे हिन्दु मुस्लिम के विच मे लड़ाई लगाने का काम किया जा रहा है और साथ हि साथ देश मे आग लगाने काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने समस्त देश वाशियो के साथ साथ गया वाशियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी और भाई चारे का संदेश देते हुए कहा की इस पर्व को शांति से मनाये यही मेरी प्रार्थना है
