Blog

गया जिला पूर्व कांग्रेश अध्यक्ष डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने पार्टी विस्तार के साथ वक्फ बिल के संसोधन को लेकर कही बड़ी बात

संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा गया बिहार

गया जिला कांग्रेस कमिटी के गया जिला पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने कहा की कांग्रेश पार्टी मे बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए बड़ा बदलाव किया गया उन्होंने बताया की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी समुदाय के लोगो को मौका मिलता है और मै अपने दो वर्ष के कार्यकाल मे पार्टी के हित में काम किया मुझे किसी भी प्रकार का जिला अध्यक्ष पद से हटने का दुःख नही है मै एक सच्चा सिपाही बनकर पार्टी के प्रति सेवा करूँगा और मुझे गर्व है की मै एक ऐसे पार्टी मे हु जिसमे सभी समुदाय के लोगो को एक बराबर देखा जाता है साथ हि साथ सभी को सेवा करने का मौका मिलता है डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा ने कहा आज गया शहर की जो ट्रैफ़िक व्यवस्था के कारण जाम की समस्या अत्यधिक है जिससे गया शहर वाशियों को काफी तकलीफ होती है उन्होंने कहा की गया शहर मे फ़्लाइओभर का निर्माण जरूरी है लेकिन आज तक गया का विकाश नही हो पाया है उन्होंने बताया की लगातार यहा पर नगर् से भाजपा के विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जीतते चले आ रहे हैं लेकिन विकाश नही कर पाये लोगो से आग्रह किया की इस बार 2025 के विधान सभा चुनाव मे बदलाव जरूरी है तभी गया शहर का विकाश सम्भव है मै भाजपा के नितियों का विरोध करता हू जिस तरह से वक्फ संसोधन के नाम पर जनता को अन्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है और देश मे हिन्दु मुस्लिम के विच मे लड़ाई लगाने का काम किया जा रहा है और साथ हि साथ देश मे आग लगाने काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है इस दौरान उन्होंने समस्त देश वाशियो के साथ साथ गया वाशियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी और भाई चारे का संदेश देते हुए कहा की इस पर्व को शांति से मनाये यही मेरी प्रार्थना है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *