ग्लोबल योगा मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक योगाचार्य विश्वनाथ कुमार वर्णवाल ने रोगों के बारे मे दी जानकारी
गया (बिहार) । गया शहर के जानेमाने समाजसेवी व ग्लोबल योगा मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक योगाचार्य विश्वनाथ कुमार वर्णवाल ने बताया कि हमारे यहां मुख्य रूप से योगा और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से हर रोगो का इलाज किया जाता है जैसे मे सुगर. बी. पी. थायरॉइड. पार्किन्सन. डिप्रेशन. पारालाइसेस के साथ कई जटिल से जटिल रोगों का इलाज आयुर्वेद जड़ी-बूटी से ठीक किया जाता है उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अपने खानपान के साथ सेहत का भी ख्याल रखे आज के लोग अपनी पुरानी औषधी को भूलते चले जा रहे हैं जरूरत है समय के अनुसार जागने की और लोगो को जगाने की उन्होंने कहा कि एक बार सेवा का मौका जरूर दे और योगा के साथ आयुर्वेद पर भी विश्वास करके देखे तभी लोगों की भलाई हो सकेगी
