कासिमाबाद /गाज़ीपुर।
छठ महापर्वपर उदयाचल सूर्य को अरघ देकर महिलाओं ने अपने व्रत का समापन किया। सूर्य देव से सुख सौभाग्य आरोग्य एवं धन संपदा देने की प्रार्थना की। इसी क्रम में क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के राजेश सिंह की आस्था बहू ने पहली बार महापर्व का व्रत रखा तथा गांव के तालाब पर पहुंचकर आस्ताचल एवं उदया चल सूर्य को अरघ देकर सुख समृद्धि आरोग्य और राजेश सिंह जी के राजनीतिक उज्जवल भविष्य के लिए सूर्य देव से आशीर्वाद मांगा इसी के साथ लोगों में प्रसाद का वितरण कर स्वयं ग्रहण किया और व्रत का समापन किया बड़ी संख्या में पारिवारिक जनों की महिलाएं एवं युवक ,युवतियाऔर बाल वृद्ध मौजूद रहे।