Blog

छठ पूजा के दौरान टेंट के पाइप में बिजली आने से युवक की मौत

देवकली( गाजीपुर) नंदगंज थाना क्षेत्र के बङहरा ग्राम मे डाला छठ पर गुरुवार को सायंकाल पोखरे मे ईख खङा कर बाहर निकलते समय किनारे लगे टेण्ट की पाइप पकङ कर बाहर निकलते समय पोल मे विद्युत धारा प्रवाह होने से सुभम यादव उम्र 25 वर्ष की  मॊत हो गयी आनन फानन मे नंदगंज प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से तत्काल  गाजीपुर रेफर कर दिया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार के मृतक राम अवतार यादव का इकलॊता पुत्र था।घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।माता ,पिता तथा दो बहनों कर रो रो कर बुरा हाल हॆ।डाला छठ पर्व के अवसर पर घटना घटित होने से पूरॆ गांव मे मातम छाया हुआ हॆ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *