बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत खूब बटोरी वाहवाही
गाज़ीपुर । बाराचवर ब्लॉक स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामलीला तथा गरबा नृत्य किया। अंत में जय श्री राम के जयकारों की गूंज के साथ नन्हे श्री राम द्वारा रावण का दहन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रेरणा राय द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन करने के उपरांत किया गया ।बच्चों के द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों को विभिन्न झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया।
तत्पश्चात रावण दहन राम के द्वारा किया गया। राम,लक्ष्मण ,सीता तथा हनुमान के वनवासी वेश में बच्चे बहुत ही प्यारे लग रहे थे। बच्चों के द्वारा विभिन्न नाटक कार्यक्रम भी किए गए और कार्यक्रम का समापन रावण दहन से हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने डांडिया नृत्य भी किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विजयादशमी की जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की विजय,और अनाचार पर सदाचार की जीत हुई थी अतः बुराई कितनी भी प्रबल क्यों ना हो जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है इसीलिए हमेशा हमें सत्य का मार्ग ही चुनना चाहिए साथ ही उन्होंने दशहरे पर्व की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।