Blog

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर का वार्षिकोत्सव “प्रतिबिंब” धूमधाम से सम्पन्न।

गाज़ीपुर/करीमुद्दीनपुर । सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर का वार्षिकोत्सव ‘प्रतिBIMB’ बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता तिवारी , चेयरमैन अरविन्द राय आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ,सामाजिक विकास, चंद्रयान की सफलता एवं स्वास्थ जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अथिति के रूप में उपस्थित ओमप्रकाश सिंह विधायक जमानिया ने कहा कि ‘ग्रामीण इलाके में ऐसा विद्यालय होना गर्व की बात है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा।’
अथिति भाजपा नेता श्री अभिनव सिन्हा ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ‘जिस स्तर की शिक्षा के लिए हमें दिल्ली एवं बाहर जाना पड़ता था वह शिक्षा अब हमें इस ग्रामीणांचल में भी उपलब्ध है। यह आयोजन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।’
अतिथि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ इराज राजा ने कहा कि ‘गाजीपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर इस प्रकार का विद्यालय होना , उच्च कोटि की पढ़ाई होना एक बड़ी बात है । मैं ऐसी सोच रखने वाले अरविन्द राय की सराहना करता हूं। सभी बच्चों को ऐसे बहुत शानदार कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी ।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो बच्चों नंदिनी राज चौधरी 94.8% एवं प्रत्यूष राय 94.7% को विद्यालय द्वारा टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव उप जिलाधिकारी , संचित कुमार जोनल मैनेजर इंडियन बैंक, शुभोदीप डे डीन एकेडमिक्स डालिम्स ग्रुप आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर का यह वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा एवं विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचायक बना।कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ साथ समाज के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया ।
आगंतुकों का स्वागत निदेशक हर्ष राय, निदेशक हिमांशु राय एवं प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन श्री अरविन्द राय जी ने किया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *