कासिमाबाद( गाज़ीपुर ) ।
स्थानीय कासिमाबाद तहसील के नए उप जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने कार्यभार संभाला इससे पहले लोकेश कुमार शिवराज तहसील में कार्यरत थे बाढ़ और कटान क्षेत्र के लिए नव की व्यवस्था करना प्रभावित परिवारों के लिए भोजन सामग्री बिजली पानी की व्यवस्था करना मूल सुविधाओं को स्वयं मौके पर पहुंच कर देखना के लिए पहचाने और जाने जाते हैं अब देखना है कासिमाबाद तहसील में कितना योगदान दे पाते हैं। इससे पूर्व डिप्टी कलेक्टर संजय यादव जो कासिमाबाद पर कार्यरत थे उनका स्थानांतरण सेवराई तहसील के लिए हो गया है।
