संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट गया जी बिहार
आज दिनांक 09 अगस्त 2025 को भारतीय युवा कॉंग्रेस का 65 वां वर्षगांठ गया के स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में मनाई गई ।
सर्वप्रथम भारतीय युवा कॉंग्रेस के गया जिला अध्यक्ष विशाल कुमार द्वारा पार्टी झंडा फहरा कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, कॉंग्रेस जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, भुवन राम कॉंग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, इंटक जिला अध्यक्ष अजय सिंह, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी , मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, विक्की कुमार, ऋषि कुमार, आदि ने कहा की भारतीय युवा कॉंग्रेस की स्थापना 1960 में हुई थी, जिसके प्रथम अध्यक्ष स्व प्रिय रंजन दास मुन्नसी थे। युवा कॉंग्रेस अपने स्थापना काल से 65 वर्षों से लगातार देश के युवाओ के समस्याओं के लिए दिन, रात संघर्ष करते आ रही है।
नेताओ ने कहा की भारतीय युवा कॉंग्रेस बिहार में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए कुछ ही दिनों पूर्व 7 हजार युवाओ को विभिन्न संस्थानों में नौकरि देने का काम किया है।
नेताओ ने आज स्थापना दिवस के अवसर पर देश से बेरोजगारी को समाप्त कराने तथा युवाओ के भविष्य निर्माण का संक्लप दोहराया
