गुजरात के भुज (कच्छ) में वाल्मीकि नगर में मंदिर के निर्माण कर एक बहुदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया, जिसमें एक शुभ मुहूर्त में लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसमें भीलवाड़ा जिले के मालस गांव के रामदास आदिवाल, किशन आदिवाल, मुरली आदिवाल ने बोली लगाकर मंदिर के कलश एवं ध्वज की स्थापना की ।
कार्यक्रम में गणेश पूजन कर हवन यज्ञ प्रारंभ किया महर्षि वाल्मीकि जी, रामेश्वर महादेव का पूजन किया महा आरती कर देवत्व का आह्वान किया और ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें भुज कच्छ के सांसद विनोद भाई चावड़ा, नगर पालिका सभापति नीमा बेन आचार्य, नगर पालिका पूर्व सभापति कीरीट भाई, लाली बेन आदिवाल, नारायण लाल खोकर, भीमराज घावरी, बाबूलाल सोनवाल, चेतराम डाबोडीया, रमेश सोनवाल, शंकरलाल लोट, सुरेश घावरी, समाज सेवी घनश्याम (गोविंद) घावरी, राजेश रील, राजुलाल घावरी, एवम् सैकड़ों वाल्मीकी समाज के लोग उपस्थित थे।
