Blog

मदरसा हिदायतुल स्लामिया में किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन

रिपोर्ट — रामाधार मिश्र

कासिमाबाद (गाज़ीपुर) ।सोनबरसा कासिमाबाद में माह ए रमजान के मुबारक महीना के अलविदा जुम्मा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरसा हिदायतुल इस्लामिया पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इफ्तार पार्टी आयोजन में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं गांव के काफी लोगों ने शिरकत किया।रोजेदारों ने मगरीब की अज़ान सुनकर रोजा खोला।उसके बाद हाफिज शाहिद ने नमाजे रोशन अली मस्जिद में नमाज अदा की गई।नमाज के बाद देश में अमन चैन खुशहाली और भाईचारे एवं मुल्क की हिफाजत के लिए दुआएं मांगी गई।इस मौके पर कामरेड इरशाद अहमद,धर्मेंद्र यादव,महफूज अहमद,रामाधार मिश्रा,हाफिज तौसीफ अहमद,सरफराज अहमद,अफजाल अहमद,शाहरुख अली,इमरान अहमद,अफजल अहमद,जैनुल बशर,फैयाज मंसूरी,हाफिज आदिल,शादाब अहमद,मेराज अली,इम्तियाज, अंसार अहमद,नौशाद आलम,मुनिश,सद्दाम,आयोजनकर्ता इमदाद फाउंडेशन कमेटी कासिमाबाद गाज़ीपुर के द्वारा किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *