Blog

लिवर के इलाज के लिए राजकुमार पांडेय ने राहुल गोंड को दी आर्थिक मदद, कहा- जरूरत पड़े तो फिर बताना

गाजीपुर । सदर विधानसभा क्षेत्र के चाड़ीपुर में एक गरीब मरीज की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार पांडेय आगे आए हैं। राहुल गोंड नाम के इस व्यक्ति को लिवर में इंफेक्शन की समस्या है और वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण राहुल अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे। जब उनके पास दवाइयों के लिए पैसे नहीं बचे, तो उन्होंने सपा नेता राजकुमार पांडेय को फोन कर अपनी परिस्थिति से अवगत कराया। पांडेय ने तुरंत राहुल के घर जाकर उनकी आर्थिक मदद की।
राजकुमार पांडेय ने इससे पहले भी राहुल की मदद की थी। इस बार भी उन्होंने न केवल तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने राहुल से कहा कि जब भी पैसों की जरूरत हो, बेझिझक बता सकते हैं। नेता की इस उदारता से राहुल भावुक हो गए।

Oplus_131072

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *