बोले – वृद्धों का सहारा बन रहे यहां के कर्मचारी
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा
गया । मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर ग्लोबल मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक योगाचर्या डॉक्टर विश्वनाथ कुमार वर्णवाल गया फतेहपूर रोड स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर लोगों के बीच चुड़ा और तिलकूट का किया वितरण इस दौरान वहाँ के लोगों को बहुत सराहा उन्होंने कहा कि आज के बाल बच्चों अपने माता पिता के सेवा नहीं कर पाते केवल उनको शोषण करने का काम करती है धिक्कार है ऐसे बच्चों पर जो बुढ़ापे में सहारा बनने के बजाय छोड़ देते उन्हें ठोकर खाने के लिए अगर आज ऐसे संस्थान नहीं होती तो कितने लोग में दर दर की ठोकरे खाते धन्य है यहा के कर्मचारी जो इनलोगों का सहारा बने हुए है इस मौके पर मनोज कुमार. सत्यानंद कुमार .मीनू कुमारी एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे
