ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के स्थानीय सर्किल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भांवरकोल ब्लॉक स्थित पखनपुरा गांव का माहौल एक बार फिर देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा। गांव के जांबाज़ सपूत, कारगिल युद्ध के अमर शहीद इश्तियाक खान की मजार पर लोगों ने चादरपोशी कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
समाजसेवी शेख तनवीर ने अपने साथियों संग मजार पर फूलों की माला और चादर चढ़ाई और शहीद की आत्मा की शांति के लिए फातिहा पढ़ी। माहौल ग़मगीन भी था और गर्व से भरा हुआ भी – जब सभी ने शहीद की बहादुरी को याद कर मिठाइयां बांटीं और उनकी कुर्बानी को नमन किया।
शेख तनवीर ने कहा, “यह सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि हमारे दिल की गहराइयों से निकला एक सलाम है उस शहीद को, जिसकी वजह से हम आज चैन की सांस ले रहे हैं। इश्तियाक खान सिर्फ एक नाम नहीं, वो हमारे हौसले और हिम्मत की पहचान हैं। हमें चाहिए कि हम उनकी राह पर चलें और देश सेवा को अपना धर्म बनाएं।”
ग्राम प्रधान जुबैर अहमद ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “शहीद के परिवार को हर मंच पर सम्मान और सहयोग मिलना चाहिए – यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस श्रद्धांजलि सभा में यूसुफ सिद्दीकी, फखरुद्दीन, परवेज, शेख बाबर, इजहार, शेख इन्तजार, शाहबाज, आरिफ समेत अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी की आंखों में गर्व के आंसू थे और होंठों पर यही दुआ – “ऐ वतन के रखवाले, तुम्हारी कुर्बानी को कभी भूलने नहीं देंगे।”
पखनपुरा गांव ने आज फिर साबित कर दिया कि सच्चे हीरो कभी मरते नहीं, वे दिलों में ज़िंदा रहते हैं – हमेशा के लिए।
