Blog

शिवा हुंडई गाज़ीपुर के शोरुम में क्रेटा मॉडल में इलेक्ट्रिक कार की हुई लांचिंग

गाजीपुर : शिवा हुंडई गाजीपुर के शोरूम में क्रेटा माडल में इलेक्ट्रिक कार का लांचिंग हो चुकी है हुंडई कार कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के अनुसार कंप्फटेबल कार उपलब्ध करवाती रहती है पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से हुंडई कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा को इलेक्ट्रिक में डिजाइन कर बाजार में उतारा है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग चार सौ अस्सी किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस कार में सुरक्षा की दृष्टि से छः एयर बैग, कम्फ़र्टेबल व एडजस्टटेबल सीट व आरामदायक स्टेयरिंग, ज्यादा बूट स्पेस और शानदार म्यूजिक सिस्टम के साथ बहुत कुछ पिक्चर ग्राहकों को मिलने वाला है यह इलेक्ट्रिक कार शिवा हुंडई गाजीपुर के शोरूम में उपलब्ध है।
विश्व की तीसरी व भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई डीजल, पेट्रोल व सीएनजी के साथ साथ अब इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में उतारा है और ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है । इसके आई 10, आई 20, Aura , Exter, venue, Creta, Verna, Alkazar, Tucson आदि हुंडई कंपनी के माडल बाजार में पहले से उपलब्ध है अब इलेक्ट्रिक क्रेटा धूम मचाने बाजार में आ चुकी है जो शिवा हुंडई गाजीपुर के शोरूम में आपको देखने को मिल सकती है कार खरीद की सोच बना रहे हैं फोन उठायें और नंबर मिलायें । परामर्श व जानकारी के लिए संपर्क करें 9236472836 व 9918785090
कमलेश यादव
शिवा हुंडई गाजीपुर।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *