रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में श्रावणी माह के पावन अवसर पर 9 अगस्त को महापूजा एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने पत्र प्रतिनिधि को दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता महाकाली एवं शीतला माता मंदिर पर पूजा-अर्चना, भव्य श्रृंगार तथा विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पूजन कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से आरंभ होकर सायं 4 बजे तक संपन्न होगा। इस अवसर पर माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। दूर-दराज से संत-महात्माओं की टोलियां भी मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचेंगी।
माना जाता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है और यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। महापूजा के साथ लगने वाला मेला क्षेत्रवासियों के लिए आस्था, श्रद्धा एवं सांस्कृतिक एकता का केंद्र बन जाता है।
प्रशासन एवं स्थानीय समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता रानी के दर्शन का लाभ उठाएं।
