कासिमाबाद /गाज़ीपुर।
स्वर्गीय जमुना सिंह शिक्षक की 44 में पुण्यतिथि 29 अगस्त 2024 को उनके पौत्र राजेश सिंह द्वारा पैतृक आवास पर मनाई गई पुण्यतिथि के अवसर पर आज गुरुवार को उनके पौत्र राजेश सिंह ने कहा कि दुख सुख में हम हम आज भी व्यापारी वर्ग के साथ हैं खासकर गरीब दुकानदार रेडी पटरी वालों की किसी भी समस्या के लिए उनके साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे डॉक्टर राजेश सिंह भाजपा ने कहा कि जब स्वर्गीय जमुना सिंह 29 अगस्त 1980 को नेशनल इंटर कॉलेज के पास मारे गए थे पूरा क्षेत्र मर्माहत और सन रह गया था आज वह हमारे बीच नहीं है किंतु उनके आदर्शों को अपना कर परिवारजन आज पुण्यतिथि का आयोजन कर उनकी यादें ताजा कर रहे हैं । जिला काउंसिल सदस्य कामरेड इरशाद अहमद ने कहा कि उन दिनों स्वर्गीय जमुना सिंह प्राइमरी पाठशाला में प्रधानाध्यापक रहते हुए बच्चों को अच्छी तालीम देने में तत्पर रहते थे स्वर्गीय सिंह कुश्तीकला के बहुत ही शौकीन थे नाग पंचमी के अवसर पर आयोजन भी करते थे पहलवानों को अच्छा से अच्छा पुरस्कार देकर सम्मानित करते थे हरने वाले पहलवान को भी सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन करते थे आज उनके पौत्र भी समाज सेवा में तत्पर रहते हैं उनके सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ते रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी अन्य लोगों ने भी उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह रामजी सिंह नाथू सिंह मुरारी सिंह ढोढां पांडे झुन्नु सिंह राजेश सिंह शिक्षक शिव कुमार यादव राणा सिंह शाहनवाज अहमद राहुल गुप्ता डॉक्टर बीके सिंह अरविंद मिश्रा देवेंद्र सिंह अरविंद सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जगदीश सिंह तथा संचालन जाहिद अली ने किया।