Blog

स्वर्गीय कामरेड इकबाल अहमद की पुण्य तिथि पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कामरेड इकबाल अहमद समता मूलक समाज के रहे पक्षधर

कासिमाबाद / गाज़ीपुर । अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में स्वर्गीय कामरेड इकबाल अहमद की पांचवीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय इकबाल अहमद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन निश्वार्थ समाज सेवा में लगाया। वह समाज के सहयोग में निरंतर अपने जीवन को संघर्ष मय रखा। उनका सपना था समतामूलक समाज का निर्माण करना था। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह द्वारा कताई मिल बड़ौरा के उद्घाटन के समय काला झंडा भी दिखाया था पूर्वांचल कताई मिल के 28 मजदूरों के साथ एक माह के लिए जिला जेल में भी बंद रहना पड़ा।उन्होंने बेघर को काम दो बेगारी भत्ता दो के सवाल पर लखनऊ विधानसभा पर प्रदर्शन किया।जिससे प्रशासन के घुड़सवार सिपाहियों ने घायल कर दिया।1965 में शेखनपुर में हरी बेगारी के खिलाफ आंदोलन कर मजदूरों को उनका हक भी दिलवाया और पंचायत कर के मजदूरी कर भी लगवाई। 1970 में रेंगा गांव के संघर्ष में जंगल की जमीन लगभग 100 बीघा भूमि गरीब यादव राजभरों सहित अन्य समाज को सरजू पांडे के नेतृत्व में लड़कर कब्जा कराया।आज उनके संघर्षों को याद कर उनके विचारों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अंत में दिव्यांग एवम निर्धन व्यक्तियों को कंबल पुरस्कार के रूप में वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राम व संचालन अशोक मिश्रा ने किया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रुदल राजभर,संजय कुमार,सुरेंद्र ,जसवंत सिंह,ऋषि पांडे,जियारत हुसैन सुरेंद्र राम,प्रेमनारायण पांडे,सीता राम यादव,राधेश्याम यादव,दयाशंकर यादव ,संजय तिवारी,हीरालाल वर्मा,रोशन कुमार,राजदेव यादव,संजय राम,राजेश सिंह,रामचन्दर राम,रामबदन यादचव,धर्मेन्द्र यादव,एवम परिवार के इरफान अहमद,मंजूर अहमद,इमरान अहमदअफजाल अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में उनके बारे में पुत्र इरशाद अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *