Blog

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

किया गया बाल मेला का आयोजन

करीमुद्दीनपुर /गाज़ीपुर । क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ निदेशक हर्ष राय और प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय ने फीता काट कर और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वo जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मेले का शुभारंभ किया गया। उक्त बाल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिल करके नाना प्रकार के खाद्य पदार्थों /खाने के स्टाल, झूले ,खेल कूद एवं गेम्स के स्टाल लगा रखे थे जिसमें जीतने वाले को उपहार भी दिए जा रहे थे। उक्त मेले के अवसर पर बच्चे, उनके अभिभावक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ।
प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेरणा राय ने कहा कि यह मेले का आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भरता का पाठ सीखने के लिए किया गया था खुद बच्चों ने खान-पान की वस्तुओं को स्टॉल लगाने के साथ-साथ गेम आदि के भी स्टाल लगे जिसमें आशुतोष श्रीवास्तव,आयुषी, तथा प्रिय सहित अन्य शिक्षकों ने भी उनकी मदद की है।
उक्त मेले में आए बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था ।
अभिभावक मनन वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का उत्साह कायम रहता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *