मऊ । जनपद के परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह स्थित कृष्णा इंटर कालेज में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से
किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया।
इसमे स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 1100 से अधिक किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों को किशोरावस्था में हो रहे शारीरिक बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
डा. रोली सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बच्चों में तनाव, आंखों में परेशानी, पेट दर्द और खून की कमी की समस्या देखने को मिली है।
डा.मधु राय ने किशोर-किशोरियों को मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी दी और तनाव को दूर करने के टिप्स दिए।तथा किशोर-किशोरियों को खून की कमी की पहचान करने और उसे दूर करने के उपाय बताए. उन्होंने संतुलित आहार में भोजन लेने और खाने में हरी सब्जियों को शामिल करने लिए कहा।अंत मे विद्यालय परिसर में खेल तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जागरूक भी किया गया।
डा.दीलीप कुमार ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 साल के युवा बच्चों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, किशोरियों में होने वाली माहवारी एवं स्वच्छता संबंधी ज्ञान, मानसिक परिवर्तन, नशा वृद्धि को रोकने और नशा एवं अन्य व्यवसनों से दूर रहने पर अमल तथा युवा अवस्था में बच्चे गलत व्यवसयनों, आदतों के चक्कर में फँस कर अपना जीवन तबाह या नष्ट कर लेते हैं। इन्हीं सब को रोकने के लिए युवाओं के शारीरिक परिवर्तन, मानसिक परिवर्तन और सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को सुदृढ बनाने के लिए किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर प्रधानाचार्य तेजबहादुर यादव, निदेशक विजय यादव,रामअवध यादव, डा. विष्णु विजय प्रताप,डा. रामदास, डा.राजेश यादव, डा. राहुल गुप्ता, रंजना राय,रोली सिंह,रामाशीष, राहुल, जाहीदा आदि उपस्थित रहे।
