भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डा o मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – रामाधार मिश्र
कासिमाबाद (गाज़ीपुर)।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय कासिमाबाद पर संपन्न हुई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधर पर शोक श्रद्धांजलि दी गई।
इस बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने पार्टी के कोष में गांव गांव घूम कर धन इकट्ठा किया जाएगा एवं पार्टी सदस्यों का नवीनीकरण भी होगा । पार्टी के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर मेंभ्रमण करके पार्टी के स्वर्गीय नेताओं को याद किया जाएगा जिसमें कामरेड सरजू पांडे रामसुंदर शास्त्री पब्बर राम विश्वनाथ शास्त्री जयराम सिंह इकबाल अहमद लक्ष्मण यादव सुरेंद्र राम रामायण यादव श्यामा प्रसाद जमुना कुशवाहा मुनीब राम आदि शहादत दिवस मनाया जाएगा जो जिले के किसी एक ब्लॉक पर सामूहिक रूप से समापन किया जाएगा।
30 दिसंबर 2024 को सरजू पांडे पार्क में जिले पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अंबेडकर जी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं वामपंथी दल के लोग सरकार के भ्रष्ट नीतियों पर चर्चा भी करेंगे अब बोलना। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव जनार्दन राम शमीम अहमद राजदेव यादव सुरेंद्र राम इरशाद अहमद विपिन जायसवाल शिव शंकर गोंड़ विजय कुमार पांडे सुरेंद्र पाल सूर्यनाथ कनौजिया रामदयाल राम लक्ष्मी शर्मा संजय राम आदि मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता राजदेव यादव तथा संचालन सुरेंद्र राम ने किया।
