Blog

केवीके मॉडल स्कूल सिदउत का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

कासिमाबाद / गाज़ीपुर। के वी के मॉडल स्कूल सिधउत का वार्षिकोत्सव समारोह उमंग 2025 का शानदार आयोजन हुआ। सर्वप्रथम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, धर्मेंद्र राय, संतोष गुप्ता, प्रबंधक शुभांशु मिश्रा, प्रधानाचार्य बंदना मिश्रा और ग्राम प्रधान कृष्णावती देवी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश बच्चों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से किया। देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य-नाटिका ने जहां उपस्थित जन समूह में जोश भरने का प्रयास किया वहीं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले नाटक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। देश की पहली महिला डाक्टर आनंदी जोशी के जीवन पर आधारित नाटिक का मंचन हुआ। श्रीराम और भरत के प्रेम और समर्पण पर आधारित कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों की आंखों को नम कर दिया।
बृजेन्द्र राय ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा किया।
प्रबंधक शुभांशु मिश्रा ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में बच्चों ने जो शानदार प्रस्तुति दी यह विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता, श्यामराज तिवारी, राकेश तिवारी, डा० सुधा त्रिपाठी, संरक्षक कृष्णानंद मिश्रा, शशि प्रकाश सिंह, उदल राजभर, प्रधान कृष्णावती देवी, धनन्जय ओझा, प्रफुल्ल सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, नितीश उपाध्याय, पवन पाण्डेय, अजय राय, अच्छेलाल प्रसाद, सहित अभिभावक और क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के बच्चों वानी मिश्रा और अंकित यादव ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *