देवकली( गाजीपुर) जाङे मे मॊसम मे हवा के साथ शीतलहर चलने से ठंडक मे इजाफा होने से गरीब व मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित हॆ परन्तु अभी तक न तो देवकली बस स्टॆण्ड सहित अन्य स्थानो पर अलाव जलाने की ब्यवस्था किया गया गया न तो राहत सामग्री का ही वितरण शुरु किया गया।ठंडक बढने से घरो मे रहने वाली महिलाओं तथा बच्चों का बुरा हाल हॆ ।देवकली,पियरी,बासूपुर,नसीरपुर,होलीपुर,भितरी,धुवार्जुन,मॊधियां,नेवादा,मुस्लिमपुर,पहाङपुर,बासूचक,रामपुर माझां,शेखपुर,जेवल,चकेरी,देवचंदपुर,मीरपुर,धरवां आदि गांवो में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की ब्यवस्था किया जाय ताकि लोगो को राहत मिल सके।