गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत समस्त स्कूल एवं कॉलेजों तथा विभागीय कार्यालयों में मादक पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने एवं व्यापक स्तर पर नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाने व नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0जी0 कॉलेज गोराबाजार गाजीपुर में परियोजना निदेशक गाजीपुर, जिला विकास अधिकारी, एवं पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य तथा अन्य शिक्षको व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में युवाओं को शपथ दिलाते हुए नशा न करने की अपील की गई।