संत शिरोमणि गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक और शांति प्रेम तथा भाइचारे का संदेश वाहक थे – विजय कुमार मांझी
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के गया जिला अध्यक्ष पूर्वी विजय कुमार मांझी के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह गया का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष भोला कुशवाहा के साथ नगर अध्यक्ष ओम कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारी की रहीं मौजूदगी उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन को अपने कर्मों में उतार कर उनके विचारो के साथ चलना चाहिए जिला अध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे में कहा था कि मन चंगा. तो कथाती में गंगा अर्थात मन शुद्ध है नियत साफ तो वह कार्य गंगा के समान पवित्र है क्योंकि गुरु रविदास ने कटौती की तुलना गंगा से की गई है उन्होंने अपना जीवन समाज से जात पात और छुआ छुत जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया वो आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायी है उन्होंने कहा कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति प्रेम तथा भाइचारे के संदेश वाहक थे उन्होंने जाती और धर्म आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए. गुरु रविदास का जीवन त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण है वे मानवता की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे आज उनके जन्म दिवस पर हमलोगों को संकल्प के साथ उनकी शिक्षाओं का पालन करे और सार्वजानिक कल्याण के समग्र उद्देश्य के साथ आगे बढ़े इस जयंती समारोह में चंदन कुमार. सोनू चंद्रबंसी. मो. वाहिद पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्नी लाल चंद्रबंसी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
