शिक्षक न कभी रिटायर होता है न मरता है – जीवन कुमार
बक्सर ।शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता और शिक्षा कभी मृत नहीं होती…
उक्त बाते एम एल सी जिवन कुमार जी ने प्रोफेसर एस के मिश्रा की 81 वी जयंती के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान मेदांता अस्पताल पटना के द्वारा निःशुल्क स्वस्थ शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 117 लोगों ने अपनी जांच करायी
वहीं कार्यक्रम के सह प्रायोजक वास्तु विहार बक्सर ने बक्सर में चल रही योजना पर कैम्प में आये लोगों को भयंकर छूट दी .। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश जी ने बताया कि कंपनी जल्द ही प्रो o एस के मिश्रा के नाम पर सोसाइटी भी बनाने जा रही है। टाउनशिप भी निकट भविष्य ने बना सकती है यदि आप सभी का सहयोग मिले तो ।
सभा के विशिष्ट अतिथि न्यायिक पदाधिकारी वेद प्रकाश जी ने बताया कि हमे तो मिश्राजी से मिलने का सौभाग्य नहीं मिल सका पर उनके आदर्शों को आत्मसात कर ले तो फिर पुलिस कोर्ट कचहरी की कोई आवश्यकता ही ना हो ।
पूर्व छात्र रामेश्वर नाथ मिश्र विहान जी ने कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी ।
वहीं डॉ राजेश मिश्र सह भाजपा नेता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और अकारण दवा खाने से बचने का अनुरोध किया ।
मेदांता पटना के डा o राहुल द्वारा स्वास्थ्य जांच करते हुए लोगों को जागरुक भी किया गया ।
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो o प्रसूनजय कुमार सिन्हा जी ने किया और मंच संचालन प्रो o बीरेन्द्र कुमार जी ने किया.
प्रो o एस के मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो o सुरेन्द्र सिंह ने प्रोफेसर मिश्रा जी के बारे मे बताया और महाविद्यालय में नव नियुक्त आचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में नंद कुमार तिवारी, अजय तिवारी, शम्भु लाल जी, शिवचंद्र सिंह जी, प्रो o रासबिहारी जी, प्रो o स्वेत प्रकाश जी , प्रो o राकेश तिवारी , प्रो o भरत, प्रो o रवि प्रभात, प्रो o श्वेता , प्रो o सैकत देबनाथ , प्रो o अमन , प्रो o दीपक, दया शंकर तिवारी, कन्हैया प्रसाद, अंजू मैडम, सरिता कुमारी, रंजु मैडम, शांति, सुरेश कुमार इत्यादि खास तौर से उपस्थित रहे और प्रोफेसर एस के मिश्रा जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद अपने उद्गार व्यक्त किए.
वहीं प्रोफेसर एस के मिश्रा फाउंडेशन के निशित कुमार ने बताया कि आज हम कार्यरत और सेवानिवृत्त सभी शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित किये हैं और उनके स्वास्थ की जांच करायी हैं तक़रीबन 117 व्यक्ति की जांच हुई जिसमें 87 पूर्ण स्वस्थ एवं लगभग 30 को चिकित्सा की आवश्यकता हैं. संस्थान प्रोफेसर एस के मिश्रा की स्मृति में आगे भी कार्य करती रहेगी .




