गाजीपुर। बारिश के मौसम में सड़कों पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गई है। सदर ब्लाक के फतेहपुर सिकंदर फुल्लनपुर में मुख्य मार्ग से बाईपास मार्ग में बरसाती पानी के जमाव से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसकी वजह से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर स्थित फुल्लनपुर स्थित बाईपास मार्ग पर जल भराव के बाद अब कीचड़ राहगीरों सहित स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पूरे दिन व्यस्त रहने वाले मार्ग पर पैदल चलने वालों के चेहरे व कपड़ों को आते-जाते वाहन दागदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बुजुर्ग लाठी अभिभावकों का हाथ पकड़कर जैसे तैसे रास्ते को पार कर रहे हैं। जबकि दो पहिया वाहन सवार तो फिसलकर चुटहिल तक हो रहे हैं। गली-गली में जलभराव और कीचड़ की वजह से उनमें मक्खी-मच्छरों की भरमार है। हर तरफ गंदगी और बदबू फेली हुई है। बरसों से यहां के निवासी इससे निजात पाने की गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन आश्वासनों के सिवा आज तक इस गांव को कुछ नहीं मिला। चौतरफा फैली इस गंदगी से ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा भी हर समय बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उपेक्षा से परेशान ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के दरवाजे तक गुहार लगाने के बावजूद नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है। बेहद सावधानी से निकलना पड़ रहा है नहीं तो कीचड़ में गिरना और कपड़े खराब होना तय है। बारिश के बाद कीचड़ और गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। पक्की सड़कों पर कीचड़ के कारण पैदल चलना भी दूभर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे हालात और बद्तर होते जा रहे हैं। इससे इलाकाई लोगों में खासा रोष है। ग्रामीण महेश बिंद, सुनील यादव, राजीव कुमार सिंह, दीनानाथ तिवारी, मंजू गुप्ता, राधिका देवी का कहना है कि नाली से कचरा निकाल कर सड़क पर रख दिया गया है और बारिश के बाद सड़क पर फैल गया है। कीचड़ के कारण सड़क पर हुआ गड्ढा भी नजर नहीं आ रहा है। मामूली सी बारिश भी जलभराव कर देती है। रोड पर नालियां चोक होने से घरों का पानी भी गली और सड़क पर ही भरा रहता है। इससे कीचड़ और भी खत्म होने का नाम नहीं लेता है।