Blog

वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र वर्मा की माता 80 वर्ष का निधन,संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

कासिमाबाद (गाज़ीपुर )।
कासिमाबाद तहसील के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र वर्मा की माता जी का 80 बरस की अवस्था में विगत दिनों गुरुवार को देहावसान हो गया । स्व o भगवती देवी अपने ग्राम सुकहां की एक दशक तक प्रधान रह चुकी हैं। अपने समय में आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में राष्ट्रपति सम्मान से भी सम्मानित हुई। स्वर्गीय भगवती देवी को पत्रकार जितेंद्र वर्मा ने ही शुक्रवार को श्मशान घाट गाज़ीपुर पर मुखाग्निदिया।आर यस यस से जुड़े होने के कारण आरएसएस के लोगों सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, नेताओं का शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि देने का क्रम आज भी उनके निवास पर जारी है इस क्रम में दीपक लाल श्रीवास्तव ,कृपा शंकर राय, अभिषेक ,विजय शंकर राय, चंद्र कुमार तिवारी ,अशोक मिश्रा ,इरशाद अहमद ,इरफान अहमद आदि ने उनके तथा उनके परिवार को इस शोक की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *