कब्रिस्तान में मिट्टी देने वालों की लगी भीड़
रिपोर्ट – रामाधार मिश्र
कासिमाबाद (गाजीपुर ) ।मदरसा हिदायतुल सोनबरसा कासिमाबाद के उस्ताद हाफिज खैरुल बशर शिक्षक का अचानक हृदय गति रुकने से जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर में कल दिनांक 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवारनमाज पढ़ने के दौरान रात्रि 8:00 बजे मस्जिद में ही इंतकाल हो गया वहां के लोगों ने आनन फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहां के लोगों ने उनके परिजनों को सूचित किया और उनका शव वहां से उनके गांव सिधउत लाया गया आज 8 मार्च दिन शनिवार को उनके गांव के ही कब्रिस्तान में 2:00 बजे दिन में दफन किया गया जहां बड़ी संख्या में कब्र पर मिट्टी देने वालों की भीड़ लगी रही उनके उस्ताद शिक्षक साथियों मौलाना अब्दुल अजीज हाफिज मुस्ताक शमीम अहमद इरशाद अहमद मोहम्मद आसिफ मुनीश अंसारी अव्वल अंसारी अफजाल अहमद नौशाद अहमद इरफान अहमद धर्मेंद्र यादव मोहम्मद फारूक आदि मौजूद रहे।
कारी मुस्तफा अहमद ने उनके जनाजे की नमाज पढ़ाई।
