प्रकृति के भयावह रूप से बचने का उपाय है वृक्षारोपण – मनीष गुप्ता
गया । अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित हरितिमा स्वास्थय संवर्धन के नेतृत्व में गया के भूसूंडा वाला पर स्थित गया गजाधर श्री नंदी गौ सेवा श्रम ट्रस्ट में वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हरितिमा स्वास्थय संवर्धन के मनीष गुप्ता ने किया।
मनीष गुप्ता ने कहा कि इन दिनों प्रकृति अपना विकराल रूप धारण कर रही है, उससे बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है पौधारोपण। गौ सेवाश्रम की संचालिका संगीता सिंहा ने कहा कि श्री नंदी गौ सेवा में सभी को सहभागिता निश्चित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने अपने माध्यम से गौ माता की सेवा करें और अनाथ गौ की देखभाल करें।
पीयूष मिश्रा उर्फ मासूम ने गौ सेवा को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “गौ माता हमारी माता है, और हमें उनकी सेवा करनी चाहिए। गौ माता की सेवा करने से हमें आध्यात्मिक और नैतिक लाभ होता है। हमें गौ माता की देखभाल करनी चाहिए और उनके लिए अच्छा करना चाहिए।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष मिश्रा, पीयूष मिश्रा उर्फ मासूम, मधुसूदन प्रसाद और गौ सेवाश्रम के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह जानकारी मगध युवा प्रकोष्ठ के संचालक सह मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने दी।
