Blog

गया नगर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी देविका सरयार मिश्रा होगी गया शहर से कांग्रेस की सम्भावित उम्मीदवार

संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा गया बिहार

गया । गया जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव देविका सरयार मिश्रा गया शहर विधान सभा क्षेत्र होगी भावी प्रत्याशी इस दौरान मीडिया से रु ब रू होकर बोली की अगर पार्टी ने चाही तो 2025 की विधान सभा चुनाव मे गया शहर से मैदान मे उतरकर लड़ाई लडूंगी और गया शहर को विकसित शहर बनाने की संकल्प के साथ विकाश करूंगी उन्होंने बताई की कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओ को सम्मान देने का काम करती है और हमारी पार्टी का नारा भी है पलायन रोको नौकरी दो यात्रा जिसमे युवा भारी संख्या मे अपनी भागीदारी निभा रहा है आज महिलाओ के साथ जो बिहार मे घटनाये घट रही है ये शर्मनाक है अगर बिहार मे कांग्रेस के साथ साथ महागठबंधन के सरकार बनती है तो बिहार की विकाश तभी सम्भव है उन्होंने बताई की अगर गया शहर के जनता की आशीर्वाद मिली तो गया शहर को विकाश करने मे कोई कसर नही छोड़ेंगे हमारी सबसे पहले प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार महिलाओ का विकाश के साथ बुजुर्गो को पेंसन ,शिक्षा मे सुधार के साथ गया शहर को सौंदर्य करण के साथ शहर को जाम के समस्या से निजात दिलाना इसके अलावे फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिग जोन के व्यवस्था कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *