Blog

युवा कॉंग्रेस ने मनाई डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा “

शिक्षित बनो ,संगठित बनो,संघर्ष करो का नारा किया बुलंद 

गया (बिहार ) । गया जिला युवा कॉंग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आज गया शहर के वार्ड नंबर 02 अंतर्गत विजय बीघा, रविदास टोला में भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पखवाड़ा धूमधाम से मनाई गई।
जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया तथा संचालन स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्दु यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी भारतरत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पखवाड़ा गांवों, मुहल्लों, वार्डों में भीम शक्ति संबाद आयोजित कर शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो के नारों को बुलंद करते हुए बाबासाहब के संदेशों को जन- जन में पहुचाने, तथा देश के सबसे सर्वोच्च ग्रंथ संविधान को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विपिन बिहारी सिन्हा ने बाबा सहाब के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहब वास्तविक में आधुनिक युग के भगवान है।
युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि आज युवा कॉंग्रेस द्वारा वार्ड नंबर 02 के बच्चों को कॉपी ‘ कलम-बाबासाहब की तस्वीर युक्त कीट इस लिय दिया जा रहा है ताकि बच्चों के बीच पढ़ने – लिखने का संदेश जा सके।
युवा कॉंग्रेस के जिला महासचिव मुन्ना मांझी ने कहा कि हम अनुसूचित जाति जनजाति के सभी बच्चों के बीच बाबासाहब का संदेश की शिक्षा वह शेरनी की दूध है, जिसे पीने से उनकी शिक्षा, समाज में रुतबा बढ़ती है ।
कार्यक्रम को जिला के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता बाबूलाल प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर 27 की पार्षद ममता किरण, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, सोनि यादव, सूरज रविदास, रामचंद रविदास, कृष्णा भारती आदि ने संबोधित किया।

Oplus_131072

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *