श्रावण में सौहार्द्र का संदेश: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने एसडीएम को भेंट की श्रीराम की तस्वीर
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील अंतर्गत श्रावण मास के पुण्य अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बुधवार को स्थानीय तहसील कार्यालय में सौहार्द्र और सांस्कृतिक भावनाओं से ओतप्रोत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी से मुलाकात कर भगवान श्रीराम की भव्य छवि उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान की।
इस आयोजन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर जनहित में प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के प्रति सम्मान और आभार की प्रतीक है। संगठन ने प्रशासन की पारदर्शिता, अनुशासन और जनसेवा की भावना की सराहना करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने संगठन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार की पहलें प्रशासन और समाज के बीच विश्वास और सहयोग की नींव को मजबूत करती हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों में संगठन के सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री गुड्डू बिंद, जिला उपाध्यक्ष नारायण जायसवाल, जिला मंत्री संजीव गिहार, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अमित शर्मा सहित संगठन के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
श्रावण माह की पवित्रता और भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरित यह सौजन्य भेंट, न केवल सांस्कृतिक चेतना को बल देती है, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द्र की मिसाल भी पेश करती है।
