रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर
(गाजीपुर)। स्थानीय थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकार चोब सिंह के कुशल निर्देशन में आज चौकी प्रभारी शाहनिंन्दा उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह अपने टीम के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 276 / 2024 धारा 318 ( 4 )/336 (2)/ 336 ( 3) /341 ( 2)/ बीएन एस व 60 आबकारी अधिनियम थाना मोहम्मदाबाद से संबंधित वांछित अभियुक्त विक्की कुमार पुत्र फकीर चंद्र निवासी बेईमान टोला थाना रामकृष्ण नगर जनपद पटना बिहार वर्तमान पता शाहपुर थाना गोपालपुर जनपद पटना बिहार जो काफी दिनों से फरार चल रहा था को दिनांक 01.08 .2025 को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय गाजीपुर में पेश किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर तथा उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह कांस्टेबल कोमल सिंह एवं सीतांशु पांडे उपस्थित रहे।
