Blog

उत्तर प्रदेश किसान सभा कासिमाबाद ब्लाक कमेटी की बैठक सम्पन्न

13अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन पर हुआ विमर्श

कासिमाबाद( गाज़ीपुर )।
उत्तर प्रदेश किसान सभा ब्लॉक कमेटी कासिमाबाद की बैठक 8 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर संजय राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारत अमेरिका व्यापार समझौता पर 13 अगस्तदिन बुधवार को जिला मुख्यालय गाजीपुर सरजू पांडे पार्क में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि यह समझौता किसानों के हित में नहीं है अमेरिका भारत पर टैरिफ बढ़ाकर अपना हित साधने के लिए दबाव बना रहा जिसका व्यापक पैमाने पर प्रदेश के हर जिले स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है स्मार्ट मीटर के नाम पर गलत बिल और अधिक चार्ज वसूला जा रहा है जो आम उपभोक्ता के हित में नहीं है इसका भी जोर-शोर से विरोध किया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने भी भारत अमेरिकी व्यापार समझौता पर खुलकर विरोध किया तथा इस पर भारत को अमेरिका के सामने नहीं झुकने पर जोर दिया गया तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया अंत में अध्यक्षता कर रहे संजय राम ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचने की अपील की। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कैलाश यादव ललन पासवान देवेंद्र यादव नंदलाल शर्मा दीना सिंहघूरा यादव सुरेंद्र राम अशोक मिश्रा शमीम अहमद इरशाद अहमद भृगुनाथ राम सत्यनारायण राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता संजय राम तथा संचालन प्रेम कुमार पांडे ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *