महागठबंधन के भावी प्रत्याशी सुबोध कुमार ने आज लिमड़ी, ईगुना एवं तुतुरखी गाँव का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और युवा उनसे मिले और अपने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि अब भी क्षेत्र में बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण युवाओं को मज़बूरी में पलायन करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त गाँवों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थानों और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। स्कूल और कॉलेज न होने से बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है और मज़बूत अस्पताल न होने से ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी दूर शहर जाना पड़ता है। उसे अपने टिकरी विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल बनाने का कार्य करेंगे
