Blog

जगह-जगह निकल गई तिरंगा बाइक यात्रा, राज्यसभा सांसद ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

ग़ाज़ीपुर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदर विधानसभा द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक यात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने किया और बाइक रैली में शामिल रही। राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन वीर शहीदों को हमने याद किया जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं। आज जब हम देश में अमृत काल में जीवन यापन कर रहे हैं तो आज का यह स्वतंत्र माहौल हमे यूही नहीं मिला है, बहुत से शहीदों और माँ भारती के वीर सपूतों ने अपना सिर कटाया हैं, फाँसी के फन्दे पर झूले हैं तब जा कर हमे यह आजादी मिली हैं और उन्हीं वीर सपूतों की स्मृति में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहरा कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छावनी लाइन से शुरू हो कर सैनिक चौराहा होते हुए मिश्रबाजार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके गांधी पार्क आमघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए यात्रा का समापन हुआ। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा विकास भवन से तिरंगा बाइक रैली निकल गई जिसको जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *