Blog

मदरसा हिदायतुल इस्लामिया स्कूल सोनबरसा में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस

कासिमाबाद /गाज़ीपुर।
सोनबरसा कासिमाबाद में मदरसा हिदायतुल इस्लामिया स्कूल पर कामरेड इरशाद अहमद ने झंडा फहराया तथा स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को देश की आजादी के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब ने मिलकर संघर्ष करते हुए देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपनी प्राण न्योछावर कर दिए उनको इस स्वतंत्रता दिवस पर शत-शत नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएं उन सबके लिए हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अमर बलिदानियों को याद किया इस मौके पर मुख्य रूप से हाफिज खैरुल बशर मौलाना अब्दुल अजीज हाफिज तौसीफ मुनीश अंसारी नौशाद अहमद अमजद अहमद उमा गुप्ता पूनम पूनम कुशवाहा ग्राम प्रधान अध्यापक मेंराज अहमद मुनीर अहमद जाकिर हुसैन रामेश्वर रामेश्वर आसिफ अफजाल अहमद आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के अन्य विद्यालयों प्राथमिक पाठशाला सोनबरसा प्रभु नारायण महाविद्यालय कासिमाबाद तथा सरकारी भवनो तहसील मुख्यालय कोतवाली परिसर खंड विकास कार्यालय तथा सरकारी प्रतिष्ठानों आदि पर
भी झंडा फहराया गया विद्यालयों पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा इंटर कॉलेज और महाविद्यालय पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *