गाज़ीपुर । स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ• ईरज राजा द्वारा पुलिस सेवा में कार्यरत उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी द्वारा जिले में पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रामपुर माझा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह कुमार सिंह को एसपी ने उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।